Posts

कहीं कोरोना के वजह से पूजा पर रोक और कहीं आर्केस्ट्रा की धूम

Image
विश्व न्यूज़ गौतम भारद्वाज मधुबनी बिहार बुधवार। 26/08/2020 कहीं कोरोना के वजह से पूजा पर रोक और कहीं आर्केस्ट्रा की धूम  सौरठ में मंगलवार को आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम पूरे रात होता रहा , प्रशासन कहां था उस समय यह तस्वीर रहिका थाना के अंतर्गत सौराठ पंचायत की है जहां पर लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई, और आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम पूरे रात  चलता रहा , सोशल मीडिया पर कई लोग आर्केस्ट्रा का लाइव लेकर के दिखा रहे थें। रहिका थाना का इस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं था । रहिका को कुछ दिन पहले कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया था , लेकिन कंटेनमेंट जॉन एक दिन भी नहीं रह पाया , एक दूसरे से लोग संपर्क में आते रहें, बाज़ार खुला रहा ,

करण कामत को एन. एन. बी & जी. एस संस्था के मधुबनी जिला के जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया

Image
विश्व न्यूज़ राकेश कुमार बिहार स्तरीय रिपोर्टर बुधवार 19/08/2020 करण कामत को एन. एन. बी & जी. एस संस्था के मधुबनी जिला  के जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया करण कामत के एकता अनुशासन , सेवा भाव, विश्व सेवा की छवि को ध्यान रखते हुए एन. एन. बी & जी. एस संस्था का मधुबनी जिला मीडिया प्रभारी  बनाया गया है करण कामत को मिली बधाई राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन जी के द्वारा राष्ट्रीय संचालक गौतम भारद्वाज एवं बहुत सारे स्टूडेंट के द्वारा ।

ज्ञानी कुमार एन. एन. बी & जी. एस संस्था के बीएम कॉलेज के अध्यक्ष बने

Image
विश्व न्यूज़ राकेश कुमार बिहार स्तरीय रिपोर्टर बुधवार 19/08/2020 ज्ञानी कुमार एन. एन. बी & जी. एस संस्था के बीएम कॉलेज रहिका के अध्यक्ष बने जानी कुमार के एकता अनुशासन , सेवा भाव, विश्व सेवा की छवि को ध्यान रखते हुए एन. एन. बी & जी. एस संस्था का बीएम कॉलेज अध्यक्ष बनाया गया है ज्ञानी जी को मिली बधाई राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन जी के द्वारा राष्ट्रीय संचालक गौतम भारद्वाज एवं बहुत सारे स्टूडेंट के द्वारा ।

मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड हुआ कंटेनमेंट जोन घोषित

Image
मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड हुआ कंटेनमेंट जोन घोषित क्या होता है कंटेनमेंट जोन? जब किसी गली, कॉलोनी, इलाके या हाउसिंग सोसायटी में कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो उसे सील कर दिया जाता है। इन जगहों पर लोगों को आवाजाही की इजाजत नहीं होती और वहां पर कंटेनमेंट जोन बनाकर कड़े प्रतिबंध लागू किए जाते हैं। जिस इलाके का निर्धारण कंटेनमेंट जोन के तौर पर किया जाता है उसके प्रवेश और निकास स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाती है और वहां केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होती है।

युवा जन संवाद मधुबनी विधान सभा का जूम एप पर रखी गई है वर्चुअल रैली

Image
इन्कलाब न्यूज गौतम भारद्वाज मधुबनी बिहार शनिवार , 15/08/2020 युवा जन संवाद मधुबनी विधान सभा का जूम एप पर रखी गई है वर्चुअल रैली BJYM BIHAR is inviting you to a scheduled Zoom meeting. Topic: बिहार युवा जनसंवाद मधुबनी जिला, मधुबनी विधानसभा मान्यवर,  बिहार भाजपा युवा मोर्चा द्वारा डिजिटल माध्यमों के जरिए आगामी 16 अगस्त, 2020, दिन रविवार को 4:30 बजे अपराह्न मधुबनी विधानसभा में युवा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लोकसभा सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर जी होंगे । Time: Aug 16, 2020 04:30 PM India Join Zoom Meeting https://us02web.zoom.us/j/81352196918?pwd=Vm9iTXBmYVIwdUZrbFFURkE1bGp6Zz09 Meeting ID: 813 5219 6918 Passcode: 281271           राहुल राज          जिलाध्यक्ष     भाजयुमो मधुबनी जिस सब को आईडी फिर चाहिए मैसेज करें 6202199909

जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा देश के 74वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए।

Image
विश्व न्यूज  राजू कुमार  मधुबनी बिहार शनिवार 15/08/20 जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा  देश के 74वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आवास पर  राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए।

ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स मधुबनी के जिला संयोजक गौतम भारद्वाज की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Image
विश्व न्यूज गौतम भारद्वाज मधुबनी , बिहार  शनिवार 15/08/2020 ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स मधुबनी के जिला संयोजक गौतम भारद्वाज की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हैं। १५ अगस्त १९४७ के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।[1]महात्मा गाँधी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में लोगों ने काफी हद तक अहिंसक प्रतिरोध और सविनय अवज्ञा आंदोलनों में हिस्सा लिया। स्वतंत्रता के बाद ब्रिटिश भारत को धार्मिक आधार पर विभाजित किया गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान का उदय हुआ। विभाजन के बाद दोनों देशों में हिंसक दंगे भड़क गए और सांप्रदायिक हिंसा की अनेक घटनाएं हुईं। विभाजन के कारण मनुष्य जाति के इतिहास में इतनी ज्यादा संख्या में लोगों का विस्थापन कभी नहीं हुआ। यह संख्या तकरीबन 1.45 करोड़ थी। भारत की जनगणना 1951 के अनुसार विभाजन के एकदम बाद 72,26,000 मुसलमान भारत छोड़कर पाकिस्तान गये और 72,49,000 हिन्दू और सिख पाकिस्