कॉलेज व व‍िश्‍वव‍िद्यालय के व‍िद्यार्थ‍ियों को दी बड़ी राहत, बंगाल सरकार ने ऑनलाइन एडमिशन पर आवेदन शुल्क नहीं लिया जा सकता .


विश्व न्यूज़          रोशन कुमार झा
कोलकाता , पश्चिम बंगाल
शुक्रवार                 14/08/2020


कॉलेज व व‍िश्‍वव‍िद्यालय के व‍िद्यार्थ‍ियों को दी बड़ी राहत, बंगाल सरकार ने ऑनलाइन एडमिशन पर आवेदन शुल्क नहीं लिया जा सकता .

 कोरोना जैसी संकट को देखते हुए बंगाल सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार पोषित कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में ऑनलाइन दाखिला के दौरान छात्र-छात्राओं से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा . राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी सरकारी व सरकार पोषित कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में ऑनलाइन दाखिला के दौरान छात्र-छात्राओं से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों की आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। पार्थ ने कहा कि राज्य सरकार ने कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन भर्ती की व्यवस्था की है। कोई भी कॉलेज व विश्वविद्यालय इस वर्ष छात्र-छात्राओं से आवेदन शुल्क नहीं ले सकेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई कॉलेजों की ओर से आवेदन शुल्क व प्रोस्पेक्टस आदि के नाम पर पैसा संग्रह करने की बात सामने आ रही है। ऐसे में मैं साफ कर देना चाहता हूं कि कोई भी कॉलेज इस वर्ष किसी भी प्रकार का शुल्क आवेदनकारी छात्रों से नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश पर विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स मधुबनी के जिला संयोजक गौतम भारद्वाज की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड हुआ कंटेनमेंट जोन घोषित

निधन मशहूर शायर राहत इंदौरी का, संक्रमित थे कोरोना से