हावड़ा सलकिया के शिव दुर्गा मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक

विश्व न्यूज़  ,   रोशन कुमार झा
हावड़ा / कोलकाता , पश्चिम बंगाल

मंगलवार          11/08/2020
हावड़ा सलकिया के शिव दुर्गा मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक

कल सोमवार को कोलकाता, हावड़ा में स्थित सलकिया के नन्दी बगान शिव दुर्गा मंदिर में रुद्राभिषेक मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय विकास कुमार पाठक जी के सहयोग से किया गया, रुद्राभिषेक में बढ़ चढ़कर भक्तों ने भाग लिए ,बाबा की कृपा से वर्षा भी हुई, बाबा की महिमा अपरंपार है मोबाइल एक प्रतिशत चार्ज में भी साथ दिया जिससे पाठक जी फेसबुक पर लाइव होकर भक्तगण को शिव श्रृंगार दर्शन करवाएं , कार्यक्रम सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक हुआ, फिर रात में आठ बजे से कीर्तन-भजन हुआ .

Comments

Popular posts from this blog

सहरसा ज़िला के सभी चार विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक पदाधिकारियो ..........